अमेरिका का दावा: इराक में मारे गए 800 ISIS आंतकी

0
800 ISIS

इराक में लगातार आंतकियों से मुठभेड़ चल रही है जिसके बाद अमरीकी सेना ने कहा कि उत्तरी इराक़ में चरमपंथी गुटों के 800 ISIS आंतकी मार गिराए है, इराक में ISIS के खिलाफ अमरीकी कार्रवाई चल रही है।

ग्यारह दिन पहले शुरू किए गए इस अभियान का मकसद मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़वाना है। मोसुल इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का गढ़ माना जाता और अमरीकी गठबंधन इस चढ़ाई में इराक़ी सरकार और कुर्द सैनिकों का समर्थन कर रही है। ये सैनिक अब मोसुल शहर के काफी करीब पहुँच गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूट्यूब से ऐसे कमाएं पैसे

एक अमरीकी जनरल जोसेफ वोटल ने एएफपी को बताया कि मोसुल को लेकर डेढ़ हफ्ते पहले शुरू हुए अभियान में हमने अब तक करीब 800 ISIS से 900 आईएस लड़ाके मारे हैं। ये अभियान अब तक मोसुल के आसपास के इलाकों और गांवों पर केंद्रित रहा है। एएफपी के मुताबिक आईएस की तरफ से हमले तेज हो सकते हैं क्योंकि इराकी सेना अब शहर की ओर बढ़ रही है। अमरीका के अनुसार मोसुल में आईएस लड़ाकों की संख्या 3500 से 5000 तक हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों ने भेजा धमकी भरा खत, आगरा को उड़ाने की धमकी