बुरे फंसे कपिल शर्मा, MNS ने दी चेतावनी, ‘मांफी मांगे कपिल नहीं तो छोड़नी पड़ेगी मुंबई’

0
कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा नें शुक्रवार को बीएमसी पर घूस लेने का ट्वीट किया। जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ जो कि अब बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में अब कपिल शर्मा ही फंसते नजर आ रहे हैं। एमएनएस की महासचिव शालिनी ठाकरे ने शुक्रवार को कपिल शर्मा पर अंधेरी स्थित अपने बंगले में अवैध निर्माण करने और मैंग्रोव को कटवाने का आरोप लगाया।

एमएनएस का कहना है कि वह जल्द कपिल के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश करगी। शालिनी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को कपिल शर्मा का समर्थन नहीं करना चाहिए। हम जल्द ही पुख्ता सबूत पेश करेंगे कि कैसे कपिल शर्मा ने महानगरपालिका के नियमों को अपने फायदे के लिए तोड़ा। कपिल शर्मा झूठे हैं। वहीं एक लोकल एक्टिविस्ट भी सामने आया है।  जिसका दावा है कि कपिल शर्मा ने अपने बंगले के नजदीक मैंग्रोव को नुकसान पहुंचाया है। कपिल शर्मा ने अपने अंधेरी स्थित ऑफिस में दूसरी मंजिल का अवैध निर्माण किया था। इसे रोकने के लिए बीएमसी ने 16 जुलाई को नोटिस जारी किया था। कपिल शर्मा ने नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रखा था। इसके चलते 4 अगस्त को बीएमसी ने ढांचा गिरा दिया था। यहां 18 फुट से ज्यादा ऊंचाई का निर्माण करना अवैध है।

इसे भी पढ़िए :  क्या 2 अप्रैल से बंद हो जाएगा 'द कपिल शर्मा शो'?

एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कपिल शर्मा के शो की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि बीएमसी ने कपिल शर्मा के बंगले का अवैध ढांचा 4 अगस्त को गिराया था। अब लगभग एक महीने बाद कपिल शर्मा बीएमसी और एमएनएस पर घूंस लेने का आरोप लगा रहे हैं। अब कपिल शर्मा अपने आरोप को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत पेश करें। अगर उन्होंने झूठ बोला है। तो सार्वजनिक तौर पर एमएनएस से माफी मांगे। अगर कपिल शर्मा ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उनके शो की शूटिंग मुंबई में नहीं होने देंगे। इधर कांग्रेस को इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीएमसी को भ्रष्टाचार म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन  बताया है। उन्होंने कहा कि इस विवाद से पता चलता है बीएमसी में कितना भ्रष्टाचार है।

इसे भी पढ़िए :  AAP में घमासान जारी, पंजाब संयोजक पद से हटाए गए गुरप्रीत घुग्गी ने छोड़ी पार्टी

विवाद बढ़ता देख कपिल शर्मा ने ट्वीट किया कि मुझे कुछ लोगों के साथ जिस भ्रष्टाचार के अनुभव का सामना करना पड़ा, उसी को लेकर अपनी चिंता मैंने जाहिर की थी। यह किसी भी राजनैतिक दल के लिए आरोप नहीं है। फिर चाहे वो बीजेपी हो या फिर शिवसेना या एमएनएस। गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि वह पिछले 5 साल में 15 करोड़ रुपये टैक्स दे चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टैग करते हुए लिखा कि ये हैं आपके अच्छे दिन।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों? ‘सुनील ग्रोवर’ के बाद अब ‘कीकू शारदा’ ने भी किया ‘कपिल’ के शो से किनारा