दिल्ली। सेक्स रैकेट में फंसी चाइल्ड एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्टार प्लस पर एक नया सीरियल शुरू होने जा रहा है। जिसमें श्वेता बसु को रोल ऑफर किया गया है। आपको बता दें कि इस टीवी सीरियल में जीटीवी के मशहूर सीरियल जोधा अकबर के बाद रजत टोकस और श्वेता लीड रोल में नजर आएंगे। सीरियल का नाम ‘चंद्रनंदिनी’ रखा गया है।
सीरियल में श्वेता रानी नंदिनी का किरदार निभाएंगी। ये सीरियल सीया के राम को रिप्लेस करेगा जो कि अक्टूबर में खत्म होने वाला है। इस सीरियल की शूटिंग रियल लोकेशंस पर की जाएगी। अधिकतर शूटिंग पटना (बिहार) में की जाएगी,जहां मगध और पाटलिपुत्र है। टीवी पर पृथ्वीराज चौहान और अकबर जैसे ऐतिहासिक किरदारों को निभा चुके रजत टोकस चन्द्रनंदिनी में चन्द्रगुप्त मौर्य का किरदार निभाते नजर आएंगे।
वहीं श्वेता बसु इस सीरियल में रानी नंदिनी के किरदार में होंगी। आपको बता दें कि टीवी पर कहानी घर-घर की जैसे सीरियल और बॉलीवुड में मकड़ी और इकबाल जैसी फिल्मों में नजर आईं श्वेता को अगस्त 2014 में हैदराबाद में एक सेक्स रैकेट में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि दिसंबर 2014 में सेशन कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए रिहा कर दिया था। तब से वो लाइम लाइट से दूर हैं। बीच में उन्हें AIB रोस्ट की एक कव्वाली में जरूर देखा गया था। जिसके बाद श्वेता कही भी कैमरे पर नजर नहीं आई।