जाकिर के पक्ष में आए दिग्विजय सिंह, कहा सुदर्शन टीवी पर भी लगे रोक

0

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह विवादित इस्लामिक धर्मगुरू जाकिर नाईक के चैनल पीस टीवी के समर्थन में उतर आए हैं। इसके साथ ही दिग्विजय ने सुदर्शन टीवी पर उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पीस टीवी बैन होता है तो सुदर्शन टीवी भी बंद होना चाहिए ।

इसे भी पढ़िए :  काशी का किंग कौन? दिल्ली से बनारस जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कोबरापोस्ट की लाइव कवरेज।

दिग्विजय ने पुणे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सभी सांप्रदायिक विरोधी ताकतों को एक साथ आना चाहिए । एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की तारीफ करते हुए दिग्विजय ने उनसे भी अपील की कि वे साथ आएं ।

इसे भी पढ़िए :  भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना चाहते हैं मोदी: ओवैसी

यह पहला मौका नहीं जब दिग्विजय सिंह जाकिर नाईक के पक्ष में बोले हैं। इससे पहले भी 2011 का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिग्विजय सिंह ने जाकिर नाईक के मंच पर उसकी तारीफ करते हुए शांति दूत बताया था ।

इसे भी पढ़िए :  आजादी के 70 सालों बाद भी भगत सिंह को शहीद नहीं मानती है भारत सरकार, लेकिन अब होगा बदलाव

मामला गरमाने के बाद दिग्विजय ने कहा था कि ज़ाकिर नाईक से उनके संबंध ठीक वैसे ही हैं जैसे आर्ट ऑफ लिविंग गुरु श्री श्री रविशंकर के हैं ।