मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन ‘जैरी लुइस’ का 91 साल की उम्र में निधन

0
अमेरिकी

ख्याति प्राप्त एक्टर ‘जैरी लुइस’ का 91 साल की उम्र में ‘लास वेगास’ में निधन हो गया। जैरी प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर थे। जैरी बहुमुखी प्रतिभा की धनी थे। उन्होंने सबसे पहले 1950 के दशक में ‘डीन मार्टिन’ के कॉमेडी पार्टनर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।इसके बाद वे नाइट क्लब, टीवी शो और जैरी ने द नॉटी प्रोफेसर, द बेलबॉय और लेडीज मैन जैसी कई फिल्मों में अदाकारी भी की। डीन मार्टिन के साथ उनका कॉमेडी शो ‘मार्टिन और लुइस’ बेहद पॉपुलर था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुई कंगना राणावत की कार, बाल-बाल बची

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak