तमिलनाडु : पन्नीरसेल्वम बने उप-मुख्यमंत्री, वित्त और शहरी विकास मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार मिला

0
तमिलनाडु : पन्नीरसेल्वम बने उप-मुख्यमंत्री, वित्त और शहरी विकास मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार मिला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों का विलय होते ही पन्नीरसेल्वम को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। साथ ही, उन्हें वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके के संयोजक होंगे। वहीं पलानीसामी ने साफ किया कि एआईएडीएमके का चुनाव चिह्न, दो पत्तों वाला पुराना चुनाव चिह्न ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए कैसे बीजेपी सांसद ने सरयू नदी को किया गंदा

संभव है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व वाला धड़ा पार्टी प्रमुख वीके शशिकला के संबंध में कुछ घोषणा करे, क्योंकि पन्नीरसेल्वम समूह उन्हें पार्टी से निकालने जाने पर अड़ा हुआ है। शशिकला फिलहाल आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक- पलानीस्वामी शशिकला को निकालने की घोषणा कर सकते है, लेकिन विलय के दौरान ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई।

इसे भी पढ़िए :  सौम्या मामला: SC से बच गया दोषी गोविन्दाचामी, 7 साल की सजा में बदली मौत की सजा

Click here to read more>>
Source: ndtv india