BJP और AIADMK की बढ़ती नज़दीकियां ! मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम

0
पन्नीरसेल्वम

आज तमिलनाडु के सीएम पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच चुके हैं।  इस दौरान पन्नीरसेल्वम पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने और संसद भवन परिसर में उनकी आदम कद तांबे की प्रतिमा लगाने का भी आग्रह करेंगे। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम केंद्र से तमिलनाडु में चक्रवात राहत अभियान के लिए 1000 करोड़ रुपये की मांग भी करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के मुस्लिम नेता ने पीएम को लिखी चिट्ठी, मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने की अपील

पनीरसेल्वम द्वारा 10 दिसंबर को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की गई थी, जिसमें दोनों ने उक्त मामलों के लिए एक प्रस्ताव को आत्मसात किया था।

इसे भी पढ़िए :  सिक्किम बॉर्डर विवाद: क्यों पीछे हटने को तैयार नहीं है भारत? पढ़ें पूरी खबर

राज्य में चक्रवात से तबाही फैलने के एक दिन बाद 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से राज्य में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रूपये जारी करने की गुजारिश की थी।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर गणेश पूजा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु से संबंधित कई अन्य मांगों पर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी देंगे और सोमवार को ही चेन्नई लौटें जाएंगे। गौरतलब है कि छह दिसंबर को मुख्यमंत्री बनने के बाद, वह दिल्ली में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे।