केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली का गिफ्ट देते हुए 2 फीसद महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी है। बदली हुई दरें एक जुलाई, 2016 से लागू होंगी।
इससे केंद्र के 50 कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। अब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 125 फीसदी से बढ़कर 127 फीसदी हो गया है। महंगार्इ भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने रखा था, जिसे केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को होने वाली बैठक में मंजूरी दे दी गई। हालांकि, कर्मचारी संघ महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोत्तरी चाहते थे।
कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण कमाई पर पड़ने प्रभाव को बेअसर करने के लिए कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाती है। इसी साल नरेंद्र मोदी सरकार ने होली के मौके पर तोहफा देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इससे पहले सितंबर, 2015 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी किया गया था, जो जुलाई 2015 से लागू हुआ था।