500 और 1000 के नोट बंद होने का असर हर जगह देखने को मिल रहा है। चाहे वो आम आदमी हो या सरकार, कोई इसकी आलोचना कर रहा है, तो कोई समर्थन। लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोट बैन पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने 1000-500 के मौजूदा नोट्स पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को देश के आम लोगों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि असली काला धन तो रियस एस्टेट सेक्टर और विदेशों में है। राहुल ने 2000 के नोट की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े किए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘1000-500 के नोट बंद होने से किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए बहुत अस्त-व्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है। राहुल ने कहा, ‘रियल एस्टेट या विदेशों में छुपाकर रखे गए अपने काले धन से लोग चिपककर बैठे हुए हैं, बहुत बढि़या श्रीमान मोदी।
राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा, ‘आखिर 1000 रुपये के नोट को 2000 रुपये के नोट से बदलने से कालेधन की जमाखोरी को बहुत मुश्किल बनाने में किस प्रकार मदद मिलेगी?