ब्रह्मोस और भी होगा मारक, दूसरा एडिशन भी तैयार कर रहा है डीआरडीओ

0
रक्षा अनुसंधान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख एस. क्रिस्टोफर ने बुधवार (15 फरवरी) को कहा कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता मौजूदा 290 किलोमीटर से बढ़ाकर 450 किलोमीटर तक की जाएगी। क्रिस्टोफर ने कहा कि इस मिसाइल की मारक क्षमता बढ़ाकर इसका परीक्षण 10 मार्च के आसपास किया जा सकता है। डीआरडीओ प्रमुख ने अग्नि मिसाइल की मारक क्षमता बढ़ाने की योजनाओं से इनकार कर दिया है। अग्नि मिसाइल की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर से अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  मानसून सत्र में पेश किया जाएगा समान न्यूनतम वेतन के लिए नया बिल

भारत के जून 2016 में मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण तंत्र (एमटीसीआर) का सदस्य बनने के बाद यह फैसला किया गया है। एमटीसीआर एक अनौपचारिक और देशों की एक स्वैच्छिक साझेदार है, जिसका उद्देश्य मिसाइलों और 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तक 500 किलोग्राम से अधिक मुखास्त्र को ले जाने वाले मानवरहित हवाई वाहक प्रौद्योगिकी के प्रसार को रोकना है।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक का पासवर्ड भूलने पर DRDO ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, जमकर उड़ी खिल्ली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse