शशिकला का बेंगलुरु में सरेंडर, जेल में करना होगा कठिन परिश्रम

0
शशिकला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद AIADMK की महासचिव वीके शशिकला ने बुधवार को सरेंडर किया। आत्‍मसमर्पण को तैयार हैं। वह बुधवार शाम को बेंगलुरू की जेल (परप्‍पना अग्रहरा) पहुंची। शशिकला और इल्‍लावरासी को परप्‍पना अग्रहरा जेल परिसर में सेशंस जज के सामने आत्‍मसमर्पण के बाद जेल भेज दिया गया है। मेडिकल चेक-अप के बाद, आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी वीके शशिकला और इल्‍लावरासी जज के सामने पेश हुए। सूत्रों के मुताबिक अभी तीसरे दोषी अदालत नहीं पहुंचे हैं। शशिकला को दूसरी बार बेंगलुरू जेल में रखा जाएगा, वह 2014 में यहां छह महीने की सजा काट चुकी हैं। उन्‍हें सुनाई गई चार साल की सजा का बाकी वक्‍त यहां गुजारना है। कोर्ट ने उनपर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना बरकरार रखा और साथ ही तुरंत सरेंडर करने के आदेश दिए।

इसे भी पढ़िए :  सुपरटेक को 'सुप्रीम' झटका, कोर्ट ने कहा- जो पैसा चाहते हैं उन्हें वापस देना होगा पैसा

शशिकला ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और वक्त मांगा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अधिक वक्त देने से इंकार कर दिया। शशिकला ने सरेंडर करने से पहले पन्नीरसेल्वम समेत 20 लोगों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। उन्होंने ई. पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता भी चुना है। पलानीसामी का दावा है कि 125 विधायकों का समर्थन उन्हें प्राप्त है।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: BJP अबतक 371 उम्मीदवारों का कर चुकी है एलान, लेकिन एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं मिली जगह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse