मध्यप्रदेश में कसाईघर खोलेगी शिवराज सरकार, बसपा एमएलए से मिलाया हाथ

0
बीफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय जनता पार्टी वैसे तो बीफ का विरोध करती है और यह कहने की आवश्यकता नहीं जो बीफ का विरोध करती है वह निश्चित रूप से क़साईख़ानो को भी विरोध करती है। निसंदेह बीजेपी शासित कई राज्यों मे बीफ पर प्रतिबंध भी लगा है। विदेशी निवेश ला पाने में नाकाम रही शिवराज सिंह की सरकार ने मांस के माध्‍यम से कमाई का नया तरीका खोजा है। सीएम खुद शाकाहारी हैं, मगर भोपाल में एक बड़ा क़साईख़ाना खोलने की अनुमति उन्‍होंने दे दी है। बड़ी बात तो यह है कि इस क़साईख़ाने को भाजपा अकेले नही खोल रही है बल्कि उसने एक बसपा विधायक से हाथ मिलाया है। जिनेके देश के कई राज्यों में क़साईख़ाने है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा इतना बड़ा क़साईख़ाना खोलने जा रही है जिसमें 500 जानवर प्रति दिन काटे जा सके। आपको बता दें कि अभी भोपाल मे 60 जानवर प्रति दिन कटते हैं जो पूरे भोपाल के लिए प्रर्याप्त होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बशीरहाट हिंसा: केंद्र पर बिफरी ममता, साजिश का लगाया आरोप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse