भारतीय जनता पार्टी वैसे तो बीफ का विरोध करती है और यह कहने की आवश्यकता नहीं जो बीफ का विरोध करती है वह निश्चित रूप से क़साईख़ानो को भी विरोध करती है। निसंदेह बीजेपी शासित कई राज्यों मे बीफ पर प्रतिबंध भी लगा है। विदेशी निवेश ला पाने में नाकाम रही शिवराज सिंह की सरकार ने मांस के माध्यम से कमाई का नया तरीका खोजा है। सीएम खुद शाकाहारी हैं, मगर भोपाल में एक बड़ा क़साईख़ाना खोलने की अनुमति उन्होंने दे दी है। बड़ी बात तो यह है कि इस क़साईख़ाने को भाजपा अकेले नही खोल रही है बल्कि उसने एक बसपा विधायक से हाथ मिलाया है। जिनेके देश के कई राज्यों में क़साईख़ाने है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा इतना बड़ा क़साईख़ाना खोलने जा रही है जिसमें 500 जानवर प्रति दिन काटे जा सके। आपको बता दें कि अभी भोपाल मे 60 जानवर प्रति दिन कटते हैं जो पूरे भोपाल के लिए प्रर्याप्त होते हैं।