करप्शन के आरोपों पर कांग्रेस ने मांगा रिजिजू का इस्तीफा, जारी किया ऑडियो टेप

0
किरण रिजिजू
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अरुणाचल प्रदेश के एक हाइडल प्रॉजेक्ट में करप्शन के आरोपों में कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ सबूत होने का दावा करते हुए है उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऑडियो टेप जारी किया। पार्टी का दावा है कि इस ऑडियो टेप में नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिकल पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) के सेंट्रल विजिलंस ऑफिसर रहे सतीश वर्मा और रिजिजू के कथित चचेरे भाई गोबोई रिजिजू के बीच की बातचीत है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर वोट मांगने की कवायद कर रहे हैं मोदी और शाह, दोनों माफी मांगें

सुरजेवाला ने कहा कि इस बातचीत को सुनने पर यह साबित होता है कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ठेकेदार भाई को फायदा पहुंचाने के लिए मंत्री पद का गलत इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने यह दावा कर भी चौंका दिया कि इस टेप का अरुणाचल में सरकार को गिराने की कोशिशों से भी गहरा ताल्लुक है।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई हमले के मास्टर माइंड के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत ने भेजा समन

28 मिनट के इस ऑडियो टेप को जारी करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिकल पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) के एक हाइड्रो प्रॉजेक्ट में रिजिजू के कथित चचेरे भाई गोबोई रिजिजू सब-कॉन्ट्रैक्टर हैं, वह इस प्रॉजेक्ट के लिए कंकर-पत्थर सप्लाई करने का काम करते हैं। सुरजेवाला के मुताबिक सेंट्रल विजिलंस ऑफिसर रहे सतीश वर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस प्रॉजेक्ट में 450 करोड़ रुपये के घोटाले का जिक्र किया था।

इसे भी पढ़िए :  पद से हटाये जाने के बाद अरूणाचल प्रदेश के पूर्व CM ने की आत्महत्या
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse