देश के विकास दर पर नोटबंदी का असर, एशियाई विकास बैंक ने घटाया वृद्धि दर अनुमान

0
एशियाई विकास बैंक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नोटबंदी, कमजोर निवेश तथा कृषि क्षेत्र में नरमी के कारण वर्ष 2016 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 प्रतिशत से घटाकर 7.0 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि 2017 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। एडीबी की नई रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘विकासशील एशिया में आर्थिक वृद्धि व्यापक रूप से स्थिर बनी हुइ्र है लेकिन भारत में हल्की नरमी से 2016 के लिये क्षेत्र का वृद्धि परिदृश्य थोड़ा कमजोर हुआ है।’’ अपनी रिपोर्ट ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2016 अपडेट’ में एडीबी ने 2016 के लिये एशिया की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.6 प्रतिशत कर दिया है जो पहले के 5.7 प्रतिशत के अनुमान से कम है। वर्ष 2017 के लिये वृद्धि दर के 5.7 प्रतिशत अनुमान को बरकरार रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  J&K: पटरी पर लौटती जिंदगी, तकरीबन पूरी घाटी से हटाया गया कर्फ्यू

एडीबी ने कहा, ‘‘वर्ष 2016 के लिये भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 प्रतिशत से घटाकर 7.0 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका कारण कमजोर निवेश, देश के कृषि क्षेत्र में नरमी तथा उच्च राशि के नोटों पर पाबंदी से नकदी की उपलब्धी में कमी है।’’ देश में 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी से लघु एवं मझोले उद्यम समेत नकद आधारित क्षेत्रों के प्रभावित होने की संभावना है। इसमें कहा गया है, ‘‘इसका प्रभाव थोड़े समय के लिए रहने का अनुमान है और भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2017 में 7.8 प्रतिशत रह सकती है।’’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की सरकार को चेतावनी, जल्द वापस लो फैसला वरना होगा 'भारत बंद'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse