यूपी में जिस एजेंडे पर बीजेपी ने जीता चुनाव, अब उसी चुनावी तरकीब को गुजरात में अपनाएगी कांग्रेस

0
कांग्रेस

2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में भी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही। ऐसे में अब कांग्रेस को इस बात का अंदाजा हो चुका है कि पार्टी को बचाने के लिए उन्हें अपनी नीतियों में भारी फेर बदल करना होगा। फिलहाल कांग्रेस का मिशन अब आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को धूल चटाने का है। और इस चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा टारगेट भी गुजरात ही है। गुजरात में अगर कांग्रेस बीजेपी को हरा देती है तो इससे पीएम मोदी की प्रतिष्ठा पर बट्टा तो लगेगा ही साथ ही लगातार हार का सामना करने वाली कांग्रेस की झोली में एक बड़ी जीत दर्ज हो जाएगी। लिहाजा इस चुनाव में कांग्रेस बड़ी नीतियों और मास्टरप्लान के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का ये प्लान बीजेपी के चुनावी एजेंडे से काफी मिलता-जुलता भी है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम के बेटे प्रतीक की महंगी कार को बीजेपी ने बनाया सियासी हथियार, कहा 'लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद'

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने किसानों का कर्जा क्या माफ किया, कई दूसरे राज्य के नेता भी इस वादे को वोट पाने का सॉलिड तरीका समझने लगे हैं। बीजेपी द्वारा किसानों के कर्ज माफी के वादे को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद, अब ना सिर्फ बीजेपी शासित राज्य भी इस नक्शे कदम पर चलने की सोचने लगे हैं, बल्कि कई राज्यों में सत्ता से दूर कांग्रेस भी इस उपाय को वोट पाने का जरिया समझने लगी है। अब गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सारे किसानों का कर्जा माफ कर देगी। अंग्रेजी वेबसाइट रेडिफ डॉट कॉम के मुताबिक गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा है कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों के सारे लोन माफ कर दिये जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की बीजोपी को नसीहत, यूपी चुनाव को लेकर ना बनें मदमस्त हाथी

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्य नाथ ने लगभग सवा दो करोड़ किसानों का 36 हज़ार करोड़ कृषि लोन माफ कर दिया है। गुजरात में लगभग 20 सालों से सत्ता से बाहर कांग्रेस कर्ज माफी को सत्ता में वापसी का आजमाया हुआ तरीका मानती है। गुजरात में इसी साल चुनाव होने हैं, इस दौरान बीजेपी को यहां 4 टर्म के सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा कांग्रेस इस चुनाव में हर कीमत पर वापसी की कोशिश कर रही है। बता दें कि यूपी चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों का कर्ज सरकार माफ कर देगी। हालांकि सीएम योगी ने अपने पद की शपथ लेने के लगभग 15 दिनों बाद कैबिनेट की पहली बैठक की थी लेकिन उन्होंने किसानों की कर्ज माफी का फैसला इसी बैठक में ले लिया था। पर बीजेपी ने प्रत्येक किसान का एक लाख रुपये ही कर्ज माफ किया है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी की तुलना लालकृष्ण आडवाणी से करने पर चेतन भगत पर भड़के शत्रुघ्‍न सिन्हा, पढ़िये क्या कहा

गुजरात कांग्रेस को लगता है कि इस जीताऊ वादे को करके राज्य के किसानों का वोट पाया जा सकता है। अगर कृषक समुदाय कांग्रेस के पक्ष में वोट करता है तो कांग्रेस के लिए ये बड़ी गोलबंदी साबित हो सकती है।

जनसत्ता के सौजन्य से खबर