दिल्ली
चीन ने नई पीढ़ी के आधुनिक रॉकेट ‘लांग मार्च.7’ का प्रक्षेपण किया है। यह रॉकेट मध्यम आकार का है। चीन की न्युज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह रॉकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है। इसका प्रक्षेपण वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से किया गया है। प्रक्षेपण के बाद इस मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने इसे सफल होने की घोषणा की। एजेंसी की माने तो साल के अंत तक इसी केंद्र से ‘लांग मार्च 5’ का भी प्रक्षेपण किया जा सकता है। इस रॉकेट को चीन के अंतरिक्ष मिशन के लिए मुख्य वाहक बनने की संभावना जताई जा रही है।