श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान बडगाम जिले में तीन लोगों की उस समय मौत हो गई जब सुरक्षाबलों ने एक मतदान केंद्र पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलाई। इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार बडगाम में पोलिंग बूथ पर पेट्रोल बम फेंके गए। बडगाम के नसरुल्लापोरा में भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। विपक्ष के नेताओं के इस हिंसा के लिए केंद्र, राज्य सरकार और चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया है।
अधिकारियों ने बताया कि बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ के नजदीक पाखरपुरा में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने एक मतदान केंद्र पर धावा बोल दिया और इमारत में तोड़फोड़ की। सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी के रूप में गोली चलाई, लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ। अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की बाद में मौत हो गई। मरने वालों में से दो की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद अब्बास और 15 वर्षीय फैजान अहमद के रूप में हुई है।
Budgam Protesters-Security forces clash: Death toll rises to three #JammuKashmir
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
अधिकारियों के मुताबिक, मतदान केंद्रों पर तैनात सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने पांच गोलियां चलाईं क्योंकि उनके पास पेलट गन नहीं थी। हिंसा का मतदान पर बुरा असर पड़ा है। अब तक बहुत कम मतदान हुआ है। चाडूरा इलाके में भारी पथराव के चलते मतदान कर्मियों को दो मतदान केंद्रों से हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में दो दर्जन से अधिक जगहों से पथराव की खबरें हैं। पहले चार घंटों में कुल 12 लाख 61 हजार मतदाताओं में से केवल 3.3 प्रतिशत ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उधर पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने एक बस में आग लगा दी और बडगाम में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनें भी तोड़ दीं।
अगले पेज पर पढ़िए- नैशनल कॉन्फ्रेंस ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार