कानपुर में पीएम की रैली से पहले बिगड़ा माहौल, पोस्टरो में किसने लगाई आग?

0
मोदी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी की आज कानपुर में आयोजित परिवर्तन रैली से पहले कल शहर में लगे रैली के होर्डिंग में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी, इसे लोगों का गुस्सा कहे या फिर नोटबंदी खिलाफ एक कड़ा कदम। क्योकि कही ना कही लोगों के अंदर नोटबंदी को लेकर गुस्सा है। जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलो का सामना करना पड़ा, और उसका गुस्सा उन्होंने रैली के होर्डिंग में आग लगाकर निकाला। जिससे नाराज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कर मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने इस घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दे दी है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के उपचुनावों में महागठबंधन की तैयारी ?

उधर दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शहर के कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यो की पोल खोल प्रदर्शनी लगायी तथा मोदी के विरोध में प्रदर्शन भी किया । भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने रविवार को बताया कि सोमवार को रात के बाद काकादेव इलाके में सर्वोदयनगर में कुछ अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री की रैली की होर्डिंग में आग लगा दी ।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, पीएम को बताया ‘गब्बर’

इसकी सूचना जब भाजपा नेताओं को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी एसएसपी कानपुर आकाश कुल्हरी को दी । इस पर एसएसपी ने काकादेव पुलिस को तुरंत एफआईआर लिखने के आदेश दिये और पुलिस को आरोपियों की तलाश के निर्देश दिये ।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: PM मोदी ने लगाई पर्रिकर को झाड़, कहा- गोवा छोड़, सीमा पर ध्‍यान दीजिए

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रैली के पोस्टर जलाये जाने की जानकारी आज सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गयी है और कल 19 को रैली समाप्त होने के बाद इस संबंध में भाजपा नेता पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलेंगे। उधर दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज तिलक हाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यो की पोल खोल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse