दिल्ली
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को ‘भ्रष्टाचार की महारानी’ कहते हुये आज उन पर निशाना साधा और कहा कि अगर हिलेरी राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाती हैं तो ‘‘इस देश के भीतर से ही इसका विनाश हो जाएगा।’’ डेस मोइनेस आयोवा में एक रैली के दौरान, ‘‘हम लोग भ्रष्टाचार की महारानी के बारे में बात करने जा रहे हैं।’’ उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुये और डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक और हमला करते हुये ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जाती हैं तो मेरे विचार में वास्तव में आपको आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा, आपको समस्याएं होंगी, देश का भीतर से ही विनाश हो जाएगा।’’ हिलेरी :68: पिछले एक सप्ताह से देश में सभी चुनावी अभियानों की अगुवाई कर रही हैं। अगर वह चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।
पिछले कई महीनों से ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर ‘कुटिल’ और ‘शैतान’ जैसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं