डोनाल्ड ट्रंप का एक और झटका, ग्रीन कार्ड की संख्या हो सकती है आधी

0
डोनाल्ड ट्रंप
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब देश में बसने के लिए ग्रीन कार्ड के इच्छुक लोगों को एक बड़ा झटक देने की तैयारी में हैं। अमेरिकी संसद में प्रभावी सिनेटर्स ने संशोधन प्रस्ताव दिया है जिसके मुताबिक आने वाले दस सालों में अमेरिका कानूनी तौर पर रहे इमीग्रेंट्स की संख्या को घटाकर आधी कर देगा।

इसे भी पढ़िए :  पॉवेल ने डोनाल्ड ट्रंप को दी गाली, बताया 'राष्ट्रीय शर्म', आखिर क्यों ?

 

यह प्रस्ताव डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के सिनेटर टॉम कॉटन और डेमोक्रैट पार्टी के सिनेटर डेविड पर्ड्यू ने दिया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिका के इमीग्रेशन नियमों में बदलाव करते हुए प्रति वर्ष विदेशी मूल के नागरिकों की हो रही एंट्री की संख्या में बड़ी कटौती की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  खौफ का खात्मा! ड्रोन हमले में मारा गया पेशावर का पापी

 

इस वक़्त अमेरिका हार साल 10 लाख विदेशियों को प्रवेश देता है। जिसे अमेरिका घटकर 5 लाख करने की तैयारी में है जिसके बाद उन सभी लोगों का अमेरिका में रहना मुश्किल हो जाएगा जिन्हें ग्रीन कार्ड या पर्मानेंट रेसिडेंसी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  IS के ‘आतंकियों’ को इस तरह से ठिकाने लगा रहा है अमेरिका , जुनैद की कहानी भी पढ़ि

बाकी की खबर पढ़ने के लिए नेक्सट पेज पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse