बोल वोटर बोल! देखिए पहाड़ों की रानी मसूरी से कोबरापोस्ट का ओपिनियन पोल, कौन है जनता की पहली पसंद ?

0
मसूरी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के तहत जनता के दिल की बात जानने के लिए कोबरापोस्ट की टीम पहुंचे देहरादून से 35 किलोमीटर ऊपर पहाड़ों की रानी मसूरी में। मसूरी के सबसे व्यस्ततम गांधी चौक और मॉल रोड से कोबरापोस्ट ने जनता का मिजाज़ जानने की कोशिश की। खासतौर से यहां को स्थानीय बाशिदों की नब्ज टटोलने की कोशिश की कि आखिर यहां की जनता की क्या कुछ मांगें हैं, क्या परेशानियां हैं और क्या वो क्या समाधान चाहते हैं ? अगली सरकार कैसी हो ? उनका प्रतिनिधि कैसा हो ? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए कोबरापोस्ट का चुनावी रथ उत्तराखंड के कई अलग-अलग इलाकों में पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह बोले, पार्टी में मेरी हैसियत जीरो बट्टा सन्नाटा है

वीडियो में आप भी देखिए क्या मांग है मसूरी के लोगों की और किसपर है जनता का भरोसा ?