9/11 के आरोपी ने जेल से लिखा खत, पढ़िए ओबामा के बारे में क्या कहा

0
9/11
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

वॉशिंगटन : खुद को सितंबर 2001 में अमेरिका पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताने वाले खालिद शेख मुहम्मद ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखा है। खालिद ने इस पत्र में लिखा है कि 9/11 का हमला अमेरिकी विदेश नीति का नतीजा थी। खालिद ने लिखा है कि अमेरिका की विदेश नीति के कारण सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए। 18 पन्नों की इस चिट्ठी को खालिद ने ‘द हेड ऑफ द स्नैक, बराक ओबामा,’ यानी ‘सांप के सिर, बराक ओबामा’ का शीर्षक दिया है। इसमें खालिद ने अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘दमन और उत्पीड़न करने वाले देश’ का प्रमुख बताया है।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ 3 सेकेंड में मौत को मात देकर ट्रक ड्राइवर ने बचाई जान, WATCH VIDEO

डिफेंस अटॉर्नी डेविड नेविन ने इस पत्र की एक प्रति उपलब्ध कराई है। अभी तक इसे अमेरिकी सेना की वेबसाइट पर पोस्ट नहीं किया गया है। डेविड ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि मुहम्मद ने इस पत्र को साल 2014 में लिखना शुरू किया था। इस चिट्ठी पर 8 जनवरी 2015 की तारीख डली हुई है, लेकिन अमेरिका पहुंचने में इसे दो साल लग गए। यह चिट्ठी जनवरी में ओबामा प्रशासन के आखिरी दिनों में वाइट हाउस पहुंची। खबरों के मुताबिक, अमेरिकी सेना के एक जज ने ग्वॉनटैनमो जेल शिविर को यह पत्र वाइट हाउस भेजने का निर्देश दिया था। खालिद इसी जेल में बंद है। पत्र में लिखा है, ‘सितंबर 2001 में हमने आपके खिलाफ युद्ध की शुरुआत नहीं की, आपने और आपके देश के तानाशाहों ने इस लड़ाई को शुरू किया।’

इसे भी पढ़िए :  आतंकी सरगना मसूद अज़हर की ललकार, भारत को सिखाओ ऐसा सबक की भूल जाए 1971 की हार का गम

अगले पेज पर पढ़िए – ‘अमेरिका को बर्बाद करने में अल्लाह ने दिया हमारा साथ’

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse