पाक ने कहा- एजेंडे में कश्मीर शामिल होने पर ही भारत से बातचीत होगी

0
हार्ट ऑफ एशिया

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का कहना है कि उनका देश भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है, लेकिन इसमें कश्‍मीर मुद्दे को भी शामिल किया जाए। अजीज ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान किसी भी सूरत में भारत के वर्चस्‍व को स्‍वीकार नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के आईना दिखाने के बाद बौखलाया पाक, आया ये जवाब

‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अमृतसर की अपनी यात्रा से पहले अजीज ने शुक्रवार(25 नवंबर) को पाक संसद में कहा कि पाकिस्तान, भारत से बातचीत करने को तैयार है, बशर्ते कश्मीर मुद्दा उसका हिस्सा हो।

नियंत्रण रेखा की स्थिति पर बहस के दौरान नैशनल असेंबली में अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी सीमा को सुरक्षित रखने में पूरी तरह समर्थ है और वह किसी भी स्थिति में भारतीय प्रभुत्व या वर्चस्व को स्वीकार नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए :  मिलिये 'प्लेब्वॉय ग्रैंडपा' से, हसीनाओं-पार्टी के बीच जीता है LIFE

उन्होंने कहा कि हम इस शर्त पर भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं कि कश्मीर मुद्दा भी उसमें शामिल किया जाए। अजीज ने कहा कि कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जोरदार ढंग से उठा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  रूस के सभी 387 एथलीट्स ओलंपिक से बाहर, डोपिंग के चलते लगेगा प्रतिबंध !

पाकिस्तान ने एलान किया है कि तीन और चार दिसंबर को अमृतसर में अफगानिस्तान पर होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में शरीक होगा। पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज दिसंबर में भारत आएंगे।