बैंक से कैश न मिलने पर RBI गवर्नर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राजस्थान में स्थित भरतपुर के पूर्व महाराज और डीग कुम्हेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, वह भरतपुर के एक बैंक से घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद 10 हजार रुपए नहीं निकाल सके, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद: कैश खत्म होने से भड़की भीड़ ने बैंक कर्मियों को जमकर पीटा, देखें वीडियो

शिकायत के मुताबिक, विधायक विश्वेंद्र सिंह का बैंक खाता ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्रांच में है। पैसे की जरूरत होने पर वह बैंक गए और लाइन में लगभग एक घंटे तक लगे रहे, लेकिन जब उनकी बारी आई तो कर्मचारियों ने कहा कि बैंक में केवल तीन लाख रुपये की नकदी है इसलिए कोई भी दो हजार से ज्यादा नहीं निकाल सकता। जबकि सिंह को 10,000 रुपये की जरूरत थी।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ राजनीति में ही नहीं यहां भी जमकर चलता है 'परिवार राज'

इसके बाद नाराज विश्वेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल और भरतपुर स्थित ओरिएंटल बैंक के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ धोखेबाजी और आपराधिक षड़यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा है कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे। पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में एफआईआर पूरी छानबीन के बाद ही दर्ज करेंगे। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विश्वेंद्र ने कहा कि लोग बैंकों पर विश्वास और सुरक्षा को देखते हुए वहां अपना धन जमा कराते हैं, लेकिन अब हमें अपने ही पैसे की मांग करनी पड़ रही है जो अजीब है।

इसे भी पढ़िए :  'जियो' ने शुरू किया 19 रु का सबसे छोटा रीचार्ज पैक