किराएदार के रूप में मिला सालों से खोया हुआ बेटा, पढिए आगे क्या हुआ

0
किराएदार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऐसा तो आपने बहुत सुना हो कि, सच्चे दिल से मांगी गई दुआ कभी न कभी पूरी हो ही जाती है। लेकिन एक मां कि दुआ कुछ इस तरिके से पूरी होगी इसका अंदाजा उस मां को भी नही था। जी हां दरअसल महिला को एक दिन पता चला कि बीस दिनों से उसके घर में रह रहा उसका किराएदार ही उसी का खोया हुआ बच्चा राजू है। मां ने अपने सात साल से खोए बेटे की तलाश देशभर में की। मां और बेटे की मिलन कि ये कहानी जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 के नोट बंद करने के फैसले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

 
बिहार के बेगुसराय जिले के फुलबड़िया थाना के गंज टोले की शबाना परवीन और उसके बेटे राजू की बिछड़ने व मिलने की कहनी फिल्मी है। दरअसल जून 2009 में राजू अपने पड़ोसी के एक बच्चे के मुंडन संस्कार में गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला। राजू की तलाश करती रही उसकी मां अजमेर से मुबंई के हाजी दरगाह समेत कई मंदिर-मस्जिद में मन्नतें मांगती रही, लेकिन वो नहीं मिला। तब जाकर फलवड़िया थान में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। लापता होने के सात साल बाद जनवरी 2017 में परवीन को राजू अपने घर में ही मिल गया।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज नहीं चुकाने पर पत्नी को ही परोस दिया कर्जदाता के सामने

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse