नवरात्र स्पेशल: क्या है नौ देवियों का महत्व और कैसे करें इनकी पूजा? पढ़िए- व्रत के जायकेदार व्यंजन

0
नवरात्र
Prev1 of 12
Use your ← → (arrow) keys to browse

नवरात्र के दिनों में माँ के अलग अलग स्वरूपों को निहारने का सुन्दर त्यौहार है। जैसे कोई शिशु अपनी माँ के गर्भ में 9 महीने रहता है, वैसे ही हम अपने आप में परा प्रकृति में रहकर – ध्यान में मग्न होने का इन 9 दिन का महत्व है। वहाँ से फिर बाहर निकलते है तो सृजनात्मकता का प्रस्सपुरण जीवन में आने लगता है।

इसे भी पढ़िए :  नवरात्रों के मौके पर घर बैठे कर लो दिल्ली के पांच मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना

हमारी चेतना के अंदर सतोगुण, रजोगुण और तमोगुण है। प्रकृति के साथ इसी चेतना के उत्सव को नवरात्र कहते  है। इन 9 दिनों में पहले तीन दिन तमोगुणी प्रकृति की आराधना करते हैं, दूसरे तीन दिन रजोगुणी और आखरी तीन दिन सतोगुणी प्रकृति की आराधना का महत्व है ।

इसे भी पढ़िए :  नवरात्रि के नौ दिन और माता के नौ रूपों का महत्व, कैसे मनाएं मैया को, यहां पढ़ें

माँ की आराधना- दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती ये तीन रूप में माँ की आराधना करते है| माँ सिर्फ आसमान में कहीं स्थित नही हैं, उसे कहते हे की-

इसे भी पढ़िए :  आपका चहेता व्हाट्सएप हो सकता है बंद !

“या देवी सर्वभुतेषु चेतनेत्यभिधीयते” – “सभी जीव जंतुओं में चेतना के रूप में ही माँ / देवी तुम स्थित हो”

Prev1 of 12
Use your ← → (arrow) keys to browse