नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है, मां देवी की उपासना का पर्व है नवरात्रि। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। देवी दुर्गा के नौ रूप हैं शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री हैं। इन नौ रातों में तीन देवी पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ रुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा का अलग विधान है। इस बार नवरात्रि दस दिन के हैं। इसलिए जानें कौन सी देवी की पूजा किस दिन की जाएगी।
इस बार की नवरात्रि 9 के बजाए 10 दिन की रहेगी। इस प्रकार का संयोग 18 साल बाद बन रहा है। नवरात्रि 10 दिन की होने की वजह एकम का दो दिन होना है। 10 वें दिन मां दुर्गाओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
हर बार की तरह इस बार का भी ये नवरात्र काफी उम्मीदें और आशाएं लेकर आया है लेकिन इस बार का नवरात्र के एक खास बात है और वो यह कि यह हर जातक के लिए बेहद शुभ है। इसकी पीछे कारण ये है कि इस बार का नवरात्र पूरे दस दिन का है, ऐसा संयोग पूरे 18 साल बाद बन रहा है। इन दिनों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना, साधना के साथ पुण्यलाभ ले सकते हैं।
नवरात्र 1 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक रहेगा, 11 वां दिन विजयदशमी यानी सिद्दिदात्री का होगा। नवरात्र के दिनों में भक्तगण उपवास रखते हैं मां दुर्गासप्तशती का पाठ करते हैं और मां को अलग-अलग तरह के भोग लगाते हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – माता के नौ स्वरूप और उनकी पूजा का महत्व, next बटन पर क्लिक करें-