देखिए गिरगिट की तरह रंग बदल वाले टी-शर्टस

0

नयी दिल्ली। अब पसंदीदा टेलीविजन धारावाहिकों में दिखने वाले कपड़ों की तर्ज पर पहने जाने वाले कपड़ों के दिन लदने वाले हैं क्योंकि टीशर्ट की एक ऐसी नई श्रृंखला को लॉन्च किया गया है जिसका रंग और पैटर्न आपके घर से बाहर सूरज की रोशनी में आते ही बदल जाएगा।

tshirt

स्वदेशी परिधान ब्रांड ‘गिरगिट’ की पुरूषों के लिए तैयार यह अनोखी टी-शर्ट सूर्य की रोशनी के संपर्क के साथ अपना डिजायन और रंग बदलती है।  ये कपड़ा बनाने वाली कंपनी का कहना है कि, ‘जब व्यक्ति घर के अंदर से बाहरी वातावरण और बाहरी वातावरण से घर के अंदर आएंगे तो टी-शर्ट का डिजायन और रंग उसी के अनुरूप बदल जाएगा और अलग तरह का नजर आने लगेगा।’’ मसलन, एक टीशर्ट ऐसी है जिस पर सफेद पृष्ठभूमि में एक लड़की की तस्वीर है जो जॉयस्टिक वीडियो गेम के साथ खेल रहे एक लड़के के पास है। तस्वीर के साथ लिखा है, ‘‘आपकी टी का कोई रंग नहीं है।’’ जैसे ही यह रोशनी में आएगा तो स्केच रंगीन हो जाएगा और चित्र के नीचे लिखा दिखेगा ..‘‘अब क्या कहते हो ’’।
color-change-t-shirt-sun-palms

इसे भी पढ़िए :  छोटे नोटों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही आएंगे 200 के नए नोट

ब्रांड के मुताबिक इस विचार के पीछे ग्राहकों के एक खास वर्ग को ध्यान में रखा गया है जो इसे पहन कर लीक से हट कर महसूस करना चाहता हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपीय यूनियन से अलग होने की राह पर ब्रिटेन,शेयर बाजार में गिरावट