मंगलवार यानि आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। दिल्ली के कालका मंदिर, झंडेवालान मंदिर और छतरपुर मंदिर में दूर-दूर से श्रृद्धालु मैया के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिरों को इस पावन मौके पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। आज सुबह से ही माता के मंदिरों में मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।
नवरात्र के मौके पर व्रत और उपवास की पुरानी परम्परा चली आ रही है। ऐसा माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से मैया का नौ दिन का उपवास करता है उसकी सब मनोकामना पूरी हो जाती है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि के मौके पर उपवास करने वाले हैं। 28 मार्च से शुरू हो रहे नवारत्र में पीएम पूरे 9 दिन का व्रत रखेंगे। पीएम मोदी के नवरात्र उपवास का पहला दिन भी व्यस्तताओं से भरा है।
9 दिन के उपवास के दौरान प्रधानमंत्री हर दिन शाम को केवल कुछ चुनिंदा फल और नींबू पानी का ही सेवन करेंगे। साथ ही वह इतने दिनों तक अन्न का सेवन नहीं करेंगे। पीएम कार्तिक नवरात्रि में भी 9 दिनों का उपवास रखते हैं। सितंबर 2014 अपने अमेरिका दौरे के दौरान भी पीएम ने कार्तिक नवरात्र का उपवास रखा था। 2012 में प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में बताया था कि वह पिछले 35 वर्षों से नवरात्रि के मौके पर उपवास कर रहे हैं।
ठीक इसी तरह यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ भी मां दुर्गा के उपासक हैं। वह भी नवरात्र व्रत रखते हैं और नौ दिन तक उपवास पर रहने के बाद नवमी को कन्या पूजन के साथ व्रत का समापन करते हैं।
मंगलवार 28 मार्च से चैत नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। नौ दिन तक चलने वाला यह व्रत 5 अप्रैल को सिद्धदात्री देवी के पूजन के साथ खत्म होगा। लिहाजा, यूपी में बहुमत से सरकार बनाने के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों 28 मार्च से 5 अप्रैल तक नवरात्र का व्रत रखेंगे और अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
पीएम मोदी की तरह सीएम योगी भी मां दुर्गा के साधक हैं और वह भी नवरात्र का व्रत रखते हैं। उपवास के दौरान वह नौ दिन तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पुजारियों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ उपवास के दौरान सिर्फ आलू, फल और कुट्टू के आटे से बनी चीजें ही खाते हैं। पीठ से जुड़े श्रद्धालुओं की मानें तो योगी साल 1984 से लगातार हर नवरात्र में उपवास रख रहे हैं।