लालू का पीएम मोदी पर हमला, फकीर साहब 40 करोड़ का हिसाब बताएं नहीं तो फकीरों से दुनिया का विश्वास उठ जाएगा

0
लालू
फाइल फोटो

राहुल गांधी के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमला बोला। मोदी द्वारा अपने आप को फकीर बातने पर लालू यादव ने हमला करते हुए कहा कि फकीर कुछ नहीं छिपाते इसलिए पीएम मोदी को भी अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देना होगा।

बुधवार देर शाम लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण दें। इस तरह चुप्पी न साधे। लालू ने ट्वीट कर लिखा, फ़कीर कुछ छिपाते नहीं,पारदर्शी जीवन जीते है। फ़कीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फ़कीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा।

लालू ने एक और ट्वीट कर लिखा, राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगना कोई छोटी बात नहीं है।

लालू प्रसाद यादव यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि तथाकथित ईमानदार पीएम पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है और वह चुप रहे। जिसकी वजह से विदेशों में भी भारत की छवि खराब हो रही है। वह खुद को फकीर बताते है लेकिन असली फकीर वो होता है जो कुछ भी नहीं छिपाता है और पारदर्शी जीवन जीता हैं इसलिए फकीर साहब 40 करोड़ का हिसाब बताएं वरना इस दुनिया के लोगों का फकीरी से विश्वास उठ जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश का विवादित बयान, 'कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है'