राहुल गांधी के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमला बोला। मोदी द्वारा अपने आप को फकीर बातने पर लालू यादव ने हमला करते हुए कहा कि फकीर कुछ नहीं छिपाते इसलिए पीएम मोदी को भी अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देना होगा।
बुधवार देर शाम लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण दें। इस तरह चुप्पी न साधे। लालू ने ट्वीट कर लिखा, फ़कीर कुछ छिपाते नहीं,पारदर्शी जीवन जीते है। फ़कीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फ़कीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा।
फ़कीर कुछ छिपाते नहीं,पारदर्शी जीवन जीते है। फ़कीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फ़कीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 21, 2016
लालू ने एक और ट्वीट कर लिखा, राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगना कोई छोटी बात नहीं है।
राहुल गांधी ने गुजरात में छाती पर चढ़कर तथ्यों के साथ प्रधानमंत्री पर 40 करोड़ के भ्र्ष्टाचार का
आरोप लगाया है। ये मामूली बात नहीं है।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 21, 2016
लालू प्रसाद यादव यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि तथाकथित ईमानदार पीएम पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है और वह चुप रहे। जिसकी वजह से विदेशों में भी भारत की छवि खराब हो रही है। वह खुद को फकीर बताते है लेकिन असली फकीर वो होता है जो कुछ भी नहीं छिपाता है और पारदर्शी जीवन जीता हैं इसलिए फकीर साहब 40 करोड़ का हिसाब बताएं वरना इस दुनिया के लोगों का फकीरी से विश्वास उठ जाएगा।
तथाकथित ईमानदार PM पर कोई गम्भीर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाये और वो चुप रहे। विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है। #RahulExposesCorruptModi
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 21, 2016