नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार(1 सितंबर) को नए सिरे से हमला बोलते हुए कहा कि उप राज्यपाल नजीब जंग ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर’ न्यूनतम मजदूरी संबंधित आप सरकार के फैसले को स्वीकृति देने में ‘गतिरोध पैदा कर रहे हैं।’
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘‘हमारी कैबिनेट ने पिछले महीने न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का फैसला किया था और इसे एक सप्ताह बाद स्वीकृति के लिए उप राज्यपाल के पास भेजा गया था, लेकिन वह पिछले आठ दिनों से इस फाइल पर बैठे हुए हैं। हमारे श्रम मंत्री (गोपाल राय) ने इस बारे में चर्चा के लिए उनसे मिलने का समय मांगा था, लेकिन नहीं मिला।’’
दिल्ली की आप सरकार ने बीते 17 अगस्त को दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी करके 9,569 रूपये प्रति मासिक से बढ़ाकर 14,055 रूपये प्रति माह करने का फैसला किया था।
‘श्रमिक संवाद’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ‘उनकी सरकार इस मुद्दे पर नहीं झुकेगी। अगर केंद्र इस नियम को लागू करने से हमें रोकता है तो इसे लागू करने की हमारी प्रतिबद्धता दोगुनी बढ़ जाएगी।’