फ़्रांस में हमले का जश्न मना रहा है ISIS

0

फ्रांस। दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS, फ़्रांस में हुए हमले का जश्न मना रहा है। ISIS का कहना है कि ये हमला उसके युद्ध मंत्री (minister of war) अबू ओमर अल शिशानी की मौत का बदला है।शिशानी की कुछ दिनों पहले इराक के खिलाफ़ लड़ते हुए मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़िए :  मोसुल में हारने के बाद सीरिया के इस शहर पर हमला बोल सकता है ISIS

अपने ट्विटर हैंडल पर ISIS ने लिखा है कि ‘ओ फ़्रांस!, तुम कभी सुकून से नहीं रह सकते’

2016_7imag
गौरतलब है कि फ्रांस के नाइस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक द्वारा अपना ट्रक घुसाने से कम से कम 77 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक चालक को गोली मार दी। उप प्रधान सेबेस्टियन हम्बर्ट ने बताया कि ट्रक चालक भीड़ में करीब 100 मीटर तक ट्रक चलाता रहा। अन्य अधिकारियों ने घायलों की संख्या 100 से अधिक बताई है। हमलावर ने भीड़ पर गोलियां भी बरसाईं। ट्रक में से हथियार और ग्रेनेड बरामद किए गए।

इसे भी पढ़िए :  हवाई हमले में मारा गया ISIS का ‘सूचना मंत्री’