राजस्थान: गायों पर ‘चिप’ लगाएगी वसुंधरा सरकार, पढ़िए पूरी खबर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राज्य में बेसहारा घूम रही आवारा गायों पर रोक लगाने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने एक अजीबो-गरीब तरीका खोजा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक कार्यक्रम के दौरान एलान किया है राज्य में अब गायों पर चिप लगाई जाएगी और आवारा गाय घूमती पाई गई तो मालिकों से हर्जाना वसूला जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने दिए संकेत, कहा- शिवसेना से करेंगे दोबारा दोस्ती

गुरुवार(12 दिसंबर) को राजे ने कहा कि आमतौर पर गाय जब दूध देना बंद कर देती है तो उसके मालिक उसे छोड़ देते हैं। जिससे नगर निगम कर्मचारियों के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है और सरकारी गौशालाओं पर उनके लालन पालन का आर्थिक बोझ बढता है।

इसे भी पढ़िए :  आशिक ने लड़की को दी धमकी -अगर तुम मेरी नहीं हुई तो जान से मार दूंगा, फिर…

राजे के कहा कि आवारा गायों के कानों में चिप इसलिए लगाई जाएगी ताकि सड़कों पर घूम रही आवारा गायों के मालिकों से हर्जाना वसूला जा सके। सरकार का दावा है कि इस फैसले से राज्य में बेसहारा घूम रही गायों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  बॉम्बे HC के चीफ जस्टिस को फोन पर मिली धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता