दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग के इस्तीफे पर आश्चर्य व्यक्त किया। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री जंग का इस्तीफा मेरे लिए एक आश्चर्यजनक है। उनके भविषय के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘तमाम खट्टे मीठे अनुभवों के बावजूद कह सकता हूँ कि नजीब जंग साहब के साथ हमने मिलकर दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया। भविष्य के लिए शुभकानाएं।’
केंद्र सरकार को भेजे अपने इस्तीफे में जंग ने जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा किया है। जंग ने अब शिक्षा के क्षेत्र में वापस जाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्ट्रपति शासन के एक साल के समय के दौरान को लेकर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता के कारण ही इस दौरान दिल्ली के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाया जा सका।
बता दें, केजरीवाल और नजीब जंग में लगातार टकराव होता रहा है और अक्सर दिल्ली की निर्वाचित सरकार उन पर केंद्र सरकार की एक कठपुतली होने का आरोप लगाती रही है।