कुमार विश्वास पर संजय सिंह ने साधा निशाना कहा- ‘जीत के हजार बाप, हार अनाथ होती है’

0
कुमार विश्वास
फाइल फोटो

MCD चुनाव 2017 में आम आदमी पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ला रहा। जहां कुमार विश्वास ने हार का मुख्य कारण लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से कटना बतायो है तो वहीं बीजेपी के लिए भी उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं। विश्वास के बाद अब एक और पार्टी नेता ने  बयान देकर कहा है कि पार्टी को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। हार के बाद एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए और अगर किसी को कुछ कहना है तो उन्हें वो बात पार्टी फोरम में रखनी चहिए।

इसे भी पढ़िए :  सिंगापुर के प्रधानमंत्री सुरक्षा और व्यापार पर वार्ता के लिए भारत पहुंचे

 

संजय सिंह ने ‘आज तक’ से बात करते हुए ये बातें कहीं। हालांकि उन्होंने कुमार का नाम नहीं लिया लेकिन यह साफ है कि संजय सिंह ने कुमार विश्वास के बयान पर ही ये बातें कही हैं।

 

संजय सिंह इतना कहकर ही नहीं रूके। उन्होंने कुमार विश्वास के बयान पर बोलते हुए यह भी कहा कि हमें कार्यकर्ताओं को यह संदेश नहीं दिना चाहिए कि हम हमेशा लड़ते ही रहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  गुस्साए शिवसेना नेता ने भाजपा से पूछा: मोदी की सभा होने देनी है या नहीं?

 

असल में आज(28 अप्रैल) आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव और दिल्ली के एमसीडी चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार पर निशाना साधा है। विश्वास ने कहा कि चुनावों में गलत लोगों को टिकट दिये गये, पंजाब में तो कांग्रेस और अकाली दल के लोगों को ही टिकट दिया गया था। विश्वास ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के फैसले को भी गलत बताया।

इसे भी पढ़िए :  'नोटबंदी का नहीं होगा असर, चीन के करीब आ रहा है भारत'

 

आज तक से खास बातचीत करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी के अंदर कई गलत फैसले लिये गये थे, कई फैसले बंद कमरों में भी लिये गये। कुमार विश्वास ने कहा कि हार के बाद ईवीएम को निशाना बनाना गलत था, यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन हार का मुख्य कारण यह था कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से कट गये थे।