यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। योगी इस वक्त झांसी में हैं। झांसी पहुंचते ही योगी अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और वहां के हालात का जायजा लिया। बुंदेलखंड पिछले कुछ साल से सूखे की चपेट में है। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने बुंदेलखंड के लिए 47 करोड़ के पैकेज का एलान किया था। जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण करने के बाद योगी मंडी में पहुंचे जहां किसानों से गेहू खरीदा जाता है।
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही कहा था कि वह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां की समस्याओं से सीधे रुबरु होंगे और अधिकारियों की वहीं बैठक करेंगे। सीएम योगी बुंदेलखंड में पेयजल की व्यवस्था देखने के साथ ही तालाबों की स्थिति का मुआयना भी करेंगे। पिछले साल को छोड़कर बुंदेलखंड में चार सालों के दौरान बहुत कम बारिश हुई है। जिससे वहां सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। बुंदेलखंड में पिछले कई सालों से सूखे की समस्या है। बुंदेलखंड में कुल 13 जिले हैं। इनमें से सात जिले उत्तर प्रदेश में और छह जिले मध्य प्रदेश में हैं। विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बुंदेलखंड की सभी 19 सीटें मिली थीं।
बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में कहा है कि वह बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन करेगी ताकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। संकल्प पत्र में तालाब विकास प्राधिकरण बनाने की भी बात है।
दो अप्रैल को बडा फैसला करते हुए योगी सरकार ने 47 करोड़ रूपये का पैकेज मंजूर किया था ताकि बुंदेलखंड में पेयजल की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि जरूरत पडी तो और धन देंगे लेकिन जनता और मवेशियों को पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की 15 साल अनदेखी की गयी है। उन्हें यहां की जनता की कठिनाइयों का पता है। राज्य सरकार इस क्षेत्र का सुनियोजित विकास करेगी।