स्टार प्रचार में उतरी इस बहू ने गांवों में जुटाई ऐसी भीड़… कि उड़ा डाली बड़ी-बड़ी पार्टियों की नींद

0

यूपी विधानसभा चुनाव में अब तक समाजवादी पार्टी की दो बहुएं ही सुर्खियों में थीं। लेकिन अब एक और बहू ने राजनीति में ऐसी धमाकेदार एंट्री मारी कि विरोधियों की नींद उड़ा डाली। जिस बहू की हम बात कर रहे हैं वो यूपी के एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती है, लेकिन इसमें हजारों की भीड़ जुटाने की क्षमता है। यही वजह है कि इस छोटे से सियासी परिवार की बहू के साथ समर्थकों की भारी भीड़ देखकर बड़े-बड़े सियासी दलों के होश उड़ गए। ये पहली बार चुनाव प्रचार में उतरी है, और इस बार लोगों ने इसे पहली बार रोड शो करते देखा है। लेकिन जब सड़क पर इस बहू की गाड़ी चलती है तो आलम ये रहता है कि दूर -दूर तक सिर्फ माथे ही नज़र आते हैं। क्या पुरूष, क्या महिलाएं और क्या बच्चे कोई सड़क पर तो कई छतों पर और कोई दीवार पर..जिसे जहां से जगह मिलती है, वो वहीं से इस बहू का दीदार करने की कोशिश करता है।

इसे भी पढ़िए :  झगड़ा सपा में, फायदा मिलेगा बीजेपी को, पढ़िये सर्वे

चेहरे पर सादगी, और हल्की मुस्कुराहट लिए इस बहू की एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ता है। चुनाव प्रचार में उतरी इस बहू के जोशोखरोश ने पार्टी के बेजान कार्यकर्ताओं में जान फूंक दी है। सपा, बसपा हो या भाजपा के नेता शहरों में रोड शो निकाल रहे हैं तो यह बहू गांव-गिराव में रोड शो निकाल रहीं हैं। पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में गन्ने के खेतों के बीच कच्ची सड़कों से भी होकर रोड शो गुजरता है तो बच्चे, जवान से लेकर बूढ़े सब रोड शो में खिंचे चले आते हैं। गांव-गांव, घर-घर जाकर बहू के वोट मांगने का तरीका ही कुछ और है। सीधे घरों में घुसकर रसोई तक पहुंच जाती हैं तो घरों की महिलाओं से यह बहू आत्मीय संबंध भी स्थापित कर लेती है। यह देख विरोधी दलों के प्रत्याशियों का परेशान होना लाजिमी है।

इसे भी पढ़िए :  शाही इमाम बुखारी बोले, सपा को यूपी चुनाव में सबक सिखाएं मुस्लिम, ढूंढे कोई नया विकल्प

जी हां हम बात कर रहे हैं चौधरी चरण सिंह की पौत्र वधू और आरएलडी सुप्रीमो अजीत सिंह की बहू चारू चौधरी की। अजीत सिह के बेटे जयंत चौधरी जब-जब चुनाव प्रचार के लिए सड़कों पर उतरे लोगों ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठाया, लेकिन ऐसी भीड़ कभी जयंत भी नहीं जुटा पाए थे जो चारू चौधरी ने जुटाई। आरएलडी से जिन लोगों का भरोसा उठ गया था अब वहीं इस बहू के रोड शो में आरएलडी के पक्ष में नारे लगाते नज़र आ रहे हैं। इस बहू का तिलिस्म ही कुछ ऐसा है कि महिलाओं के बीच ये खासी लोकप्रिय हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  ‘राहुल-अखिलेश को झटका, यूपी में BJP को अकेले मिल सकता है बहुमत’

युवाओं की भारी भीड़ जुटा लेने की क्षमता को देखते हुए पार्टी ने बहू को स्टार प्रचारक बनाया है। चारू हर दिन बंपर रोड शो कर रहीं हैं। जिसमें हजारों की भीड़ जुटती है। सोमवार को चारु ने बागपत के छपरोली विधानसभा से प्रत्याशी सहेन्द्र रमाला के समर्थन में रोड शो कर चुनाव प्रचार किया। छपरोली ,तुगाना ,रमाला सहित दर्जनों गांवो मे रोड शो कर चारु ने रालोद के प्रत्याशी को जीताने की अपील की। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। यूपी में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले रालोद के सपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की चर्चा थी मगर बाद में रालोद ने अकेले दम चुनाव लड़ने का फैसला किया।