राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया है। उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होने पर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे वो पूरा नहीं कर पाए। आज उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि वो इस हार की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेते हैं।
105 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अकेले सिर्फ 7 सीटें जीत पाई, जोकि अपना दल (9 सीटें) से भी नीचे रही। इतना ही नहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में तो कांग्रेस सभी पांच सीटें हार गई, जिसमें से चार अकेले भाजपा की नाम रही।
यूपी चुनाव के वक्त राज बब्बर अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहे। सहारनपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राज बब्बर जरा सा धक्का लगने पर अपना आपा खो बैठे थे। गुस्से से आग बबूला राज बब्बर ने कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता के बाल नोंच डाले थे। तब की खबरों के मुताबिक, राज बब्बर ने न सिर्फ उसके बाल नोचें बल्कि उसका गिरेबान पकड़कर भीड़ से बाहर भी निकाल दिया था।
गौरतलब है कि 11 मार्च को जब आधे से ज्याद रुझान आने के बाद यह साफ हो गया था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है तब भी राज बब्बर ने कहा था कि वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। उस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा था, ‘हमारी कोशिश थी कि इस चुनाव में हम भाजपा को घेरेंगे लेकिन हम उसमें नाकामयाब रहे। गधा पहलवान हो गया है।’