मुगलसराय रेलवे स्टेशन जल्द ही दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से पुकारा जाएगा। इस संबंध में योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने योगी कैबिनेट के फैसले को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें की बीजेपी की सरकार बनने के बाद कई योजनाओं और स्थलों का नाम जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है। जनसंघ नेता की 1968 में मौत हो गई थी।