वुमंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और मिताली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद खेल रत्न की दौड़ से बाहर हो गयी हैं।बीसीसीआई ने जो खेल मंत्रालय को खिलाड़ियों कि लिस्ट भेजी हैं उसमे मिताली का नाम नही हैं, बीसीसीआई मिताली का नाम देने में चूक कर गया। वुमंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और मिताली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद खेल रत्न की दौड़ से बाहर होने से उनके फैन्स निराश हैं।
खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड के लिए क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, गोल्फर शिव चौरसिया, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह, बॉक्सर मनोज कुमार, पैरालिम्पिक मैडलिस्ट, दीपा मलिक, देवेंद्र झाझरिया, मरियप्पन थगावेलू और वरुण सिंह भाटी समेत कुल 17 खिलाड़ियों के नाम शामिल है।
मिताली के पास अवॉर्ड पाने का बस एक ही रास्ता है। अगर खेल मंत्रालय इस मामले में हस्तक्षेप करता हैं तभी मिताली को खेल रत्न मिलने की संभावना है।