उत्तर प्रदेश चुनाव के नीतेज आए हुए कई दिन बीत चुके हैं। बीजेपी को यूपी की जनता ने भारी जनादेश दिया है। बावजूद इसके सरकार बनाने में देरी हो रही है। अब सबसे बड़ा सवाल ये कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा?
मीडिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या से लेकर मनोज सिन्हा और आदित्यनाथ तक के नाम उछल चुके हैं। वहीं न्यूज वेब पोर्टल nedricknews ने अपने सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह यूपी के अगले मुख्यमंत्री होंगे। nedricknews के मुताबिक आलाकमान ने देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसकी घोषणा गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। हालांकि राजनाथ सिंह ने इन खबरों को फालतू की बातें कही है।
सूत्रों की मानें तो यूपी चुनाव के नतीजों को बीजेपी नेतृत्व किसी भी जातीय समीकरण से परे मान रहा है। लिहाजा पार्टी की सोच है कि अगला सीएम ऐसा हो जो सभी तबकों को साथ लेकर चल सके। पहले पार्टी के रणनीतिकारों का आकलन था कि गैर-यादव ओबीसी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाएंगे। इसलिए किसी ओबीसी नेता को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन ये जीत इतनी बड़ी है कि पार्टी को अब इस रणनीति पर दोबारा गौर करना पड़ रहा है।