बड़ी जीत का मतलब बड़ी जिम्मेदारी भी है। लिहाजा बीजेपी को अब सीएम की कुर्सी पर ऐसा नेता चाहिए जो तेज तरक्की की उम्मीद पर खरा उतर सके और राज्य की कानून व्यवस्था को पटरी पर ला सके। फिलहाल यूपी में राजनाथ सिंह पार्टी के सबसे बड़े कद्दावर नेता हैं। उन्हें पार्टी के नरमपंथी धड़े का नेता माना जाता है और वो पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह के यूपी सीएम बनने के बाद गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी वित्त मंत्री अरूण जेटली को मिल सकती है। रक्षामंत्री पर्रिकर के गोवा सीएम बनने के बाद पहले ही जेटली के उपर रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त भार दिया गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब पीएम मोदी चाहते हैं कि उन्हें नया गृहमंत्री बना दिया जाए।
सूत्रों के मुताबिक अरूण जेटली के गृहमंत्री बनने के बाद पीयूष गोयल का प्रमोशन करेंगे उन्हें वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। पहले से ही पीयूष गोयल पीएम मोदी के खास माने जाते रहे हैं। और अब उन्हें इसी का फायदा मिल रहा है।