उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान सभी सियासी पार्टियां वोटों के ध्रुवीकरण के लिए लगातार बयान दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी रैली में श्मशान घाट वाले बयान पर विरोधी लगातार निशाना साधा रहे हैं। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गलत बयान दिया है। पिछले 3-4 दिनों से वह अपने भाषण में जाति और धर्म का एंगल ला रहे हैं। पहले इन्हें अपने बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में हिंदुओं के श्मशान घाट बनवाने चाहिए, फिर यूपी में ये बात करनी चाहिए। बीजेपी को इस बात का एहसास हो गया है कि वह उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी ने अपने शासनकाल में हर धर्म का सम्मान किया है, चाहे वो त्योहार के दौरान बिजली देने का मामला हो या कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा हो।