पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद से इस बात पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने भाई कि राह पकड़ेंगी या नहीं। रीता ने आज बीजेपी में शामिल होकर पार्टी से लगा होने के बाद लगातार चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। रीता ने एक प्रेस कोन्फ्रेंस में बीजेपी में शामिल होने का एलान किया जहां अमिता शाह भी मौजूद थे।
पार्टी से अलग होने के बाद मीडिया में रिपोर्ट्स आई थी कि रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। इस पर कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए विजय बहुगुणा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वे एक-दूसरे की राजनीति में दखल नहीं देते लेकिन वे बहन को समझाएंगे कि कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस डूब रही है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंची और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलीं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोली रीता?