‘झटका’ बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा, कहा- राहुल किसी की बात नहीं सुनते

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैंने आज ही कांग्रेस पार्टी से रिजाइन कर बीजेपी ज्वॉइन की है। ये फैसला लेना इतना आसान नहीं था। मेरा 27 साल का पॉलिटिकल करियर रहा है। मैंने विधायक की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।’ उन्होंने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये और खून की दलाली जैसे बयानों से आहत थीं। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा- ‘राहुल गांधी किसी की बात नहीं सुनते. प्रदेश क्या देश भी राहुल का नेतृत्व स्वीकार नहीं कर रहा।

इसे भी पढ़िए :  'कांग्रेस छोड़ चुके एसएम कृष्णा होंगे BJP में शामिल'

बता दें कि पिछले कुछ समय से रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज थीं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकीं रीता जोशी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस में कुछ महीने पहले हुए फेरबदल में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई। वहीं उनके रहते हुए पार्टी ने यूपी में शीला को चुनाव का चेहरा घोषित किया। जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

इसे भी पढ़िए :  'मिशन 2019' की फतह के लिए आज से 95 दिनों के देश भ्रमण पर निकले अमित शाह
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse