एक 5 साल की बच्ची से 54 वर्षिय पादरी द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आया है। यह घटना ब्राजील के मॉन्टेस क्लारोस शहर का है। 5 साल की बच्ची द्वारा बनाई गई दिल दहलाने वाली ड्रॉइंग्स को देखकर माता-पिता को पता चला कि बच्ची का शारीरिक शोषण किया गया है। पीड़ित बच्ची के पिता ने जब गुस्से में पादरी से पूछताछ की, तब उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी पादरी की उम्र 54 साल है।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह पादरी बच्ची को अंग्रेजी पढ़ाता था। लेकिन बच्ची ने अचानक उसकी क्लास में जाने से इनकार कर दिया। बच्ची काफी परेशान भी थी। बच्ची के बदले व्यवहार को देखकर माता-पिता उसे एक बाल मनोवैज्ञानिक के पास ले गए। बच्ची से बात करते हुए उस मनोवैज्ञानिक को शक हुआ कि शायद वह शारीरिक उत्पीड़न की शिकार हुई है। उसने बच्ची के माता-पिता से उसके कमरे की ठीक से तलाशी लेने को कहा। उसे उम्मीद थी कि बच्ची के कमरे में शायद ऐसा कुछ मिल जाएगा जिससे उसकी परेशानी की वजह जानने में मदद मिलेगी। कमरे की तलाशी के दौरान मां-बाप को अपनी बेटी द्वारा बनाई गई 6 ड्रॉइंग्स मिलीं। यह ड्रॉइंग बुक बच्ची ने अपनी किताबों के बीच छुपाकर रखी थी।
अगली स्लाइड मेंं पढ़े ड्रॉइंग्स ने बच्ची का दर्द किया जाहिर।