Use your ← → (arrow) keys to browse
इन ड्रॉइंग्स में बच्ची ने अपने साथ हुए अपराध की कहानी बताई थी। एक स्केच में एक सहमी हुई बच्ची थी और एक आदमी उसकी ओर बढ़ रहा था। एक दूसरी तस्वीर में एक लड़की बिस्तर पर लेटी हुई थी और एक आदमी जबरन उसकी टांगों के बीच हरकत कर रहा था। इस तस्वीर में उकेरी गई लड़की या तो दर्द से रो रही थी, या फिर उसके चेहरे पर बहुत खौफ था।
इसके बाद बच्ची के पिता ने पादरी को फोन कर उसपर अपनी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस में भी की। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पादरी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। महिलाओं पर होने वाले अपराधों को खत्म करने के लिए बने विमिन प्रेशर ग्रुप की करीन माइया ने बताया, ‘हमें पीड़ित बच्ची के सामान में से 6 ड्रॉइंग्स मिलीं।’ पुलिस के मुताबिक, पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse