दो साल के इंतजार के बाद खुलासा हो ही गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। वैसे इस सवाल को जानने का इंतजार दर्शकों ने दो साल तक किया। और जो भी अब तक ये जान चुके होंगे, उनके आगे अब एक और बड़ा सवाल आ गया है।
सवाल यह है- क्या ‘बाहुबली 3’ भी आएगी? क्या तीसरा पार्ट भी आएगा और आएगा तो कब? दरअसल फिल्म में कई ऐसी बातें हैं तो इस ओर इशारा करती हैं कि इस फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट भी बन सकता है। फिर बाहुबली 2 को लेकर हुए तमाम इंटरव्यूज में खुद डायरेक्टर राजामौली ने कभी सीधे तौर पर इनकार नहीं किया कि बाहुबली 3 को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है।
बाहुबली 3 पक्का बनेगी, कम से कम ये 5 सबूत तो जरूर इशारा करते हैं…
सबूत नंबर 1- बाहुबली 2 का आखिरी डायलॉग कुछ कहता है
फिल्म देख चुके हैं तो आप समझ जाएंगे और देखने जा रहे हैं तो ध्यान दीजिएगा जब माहिष्मती के सिंहासन पर बैठने के बाद महेन्द्र बाहुबली ने वादा किया- मेरा वचन ही है शासन।
सबूत नंबर 2- संन्यासी ने बताई शिव की मर्जी
इसके अलावा एंड में कास्टिंग आने पर कुछ समय रुकें जरूर। एक बच्चे की आवाज में सवाल उठेगा कि क्या इसके बाद माहिष्मती पर शासन किसने किया… क्या महेंद्र बाहुबली और उनके बच्चों का राज चला। इस पर बाहुबली वाले संन्यासी की आवाज में जवाब आता है – शिव की मर्जी मैं क्या जानूं…
अब फिल्म के हाइप और क्रेज को देखते हुए पूरे चांस हैं कि फिल्म मेकर्स इसके अगले हिस्से पर भी दांव लगाना चाहेंगे। फिर भले ही उनको दोबारा दो साल का टाइम बाहुबली को पर्दे पर लाने में लगे!