करीना कपूर खान और सैफ अली खान फाइनली पैरेंट्स बन गए हैं। करीना और सैफ एक लिटिल बेबी बॉय के मम्मी-पापा बन गए हैं। इस नए मेहमान ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्म लिया। लेकिन बच्चे के नाम को लेकर कोंट्रोवरसी शुरू हो गई। किसी ने नामका सपोर्ट किया तो किसी को ये नाम नागवार गुज़र रहा है। कई लोगों को तैमूर नाम पर भारी एतराज है। सैफ के ऐलान के साथ ही ये नाम तैमूर सोशल मीडिया पर छाया गया। लोग तैमूर और उसके अत्याचारों को इस नाम से जोड़ने लगे।
वैसे बता दें की, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अचानक करीना और उनके बेटे की तस्वीर वायरल होने लगी। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ करीना-सैफ के न्यूबॉर्न बेबी की फेक तस्वीरें वायरल हो रही थी। इस के बाद करीना के पीआर ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर फेक है। बता दें कि करीना के एक फेक ट्विटर हैंडल से उनकी और बेटे की ये फोटो शेयर की गई थी। जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। इसमें करीना बेटे तैमूर के माथे को चूमती नजर आ रही हैं। लेकिन फोटो बिलकुल नकली है।
गौरतलब है कि तैमूर सैफ अली खान की तीसरी संतान है। इससे पहले उनकी पहली पत्नी अमृता से एक बेटी सारा और बेटा इब्राहिम अली खान हैं। सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। करीना के मां बनने पर उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो शेयर कर करीना को बधाई दी। करीना कपूर खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहां से तैमूर को घर लाते सैफ अली खान।
अगली स्लाइड में क्लिक करके देखें बेटे के साथ सैफ और करीना की कुछ और तस्वीरें