योगी के सीएम बनने पर बोलें चेतन भगत – ‘अब भारत को बचाना है तो….’

0
चेतन

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक चेतन भगत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कुछ ट्वीट किए। इस मामले पर चेतन की पत्रकार बरखा दत्त से भी बात हुई। दोनों के बीच इस बात को लेकर बात हो रही थी कि अगर देश को बचाना है तो फिर राहुल गांधी को कांग्रेस प्रमुख के पद से हटाया जाना चाहिए। इस बात पर राहुल और बरखा दोनों एकमत दिखे। इस बातचीत की शुरुआत में बरखा दत्त ने लिखा, ‘कई लोग कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ को यूपी के लोगों ने ही बहुमत दिया, अगर ऐसा है तो फिर क्या यूपी को ध्रुवीकरण की वजह से जीता गया।’ इसपर चेतन भगत ने लिखा कि मीडिया भी ऐसा ही लिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटर जहीर खान ने की 'चक दे इंडिया' की हिरोइन सागरिका घाटगे से सगाई

इसपर बरखा दत्त ने अगला ट्वीट किया, ‘मोदी की इतनी लोकप्रियता, राष्ट्रवाद, सोशल इंजीनियरिंग, हिंदुओं को एक करना, बुरे विपक्ष की वजह से यूपी जीती गई तो फिर योगी को क्यों सीएम बनाया गया?’ इसपर चेतन ने लिखा कि बीजेपी का कोर बेस यही चाहता है और बीजेपी को बेस पसंद है। इसके बाद राहुल गांधी का जिक्र करते हुए चेतन ने लिखा, ‘क्या मैं चाहता हूं कि हिंदुत्व को छोड़कर विकास पर बात की जाए? हां, पर क्या मेरे पास कोई विकल्प है? नहीं ? तो फिर सबसे पहले राहुल गांधी को ठीक करो, उसके बाद योगी के बारे में बात करो।’

इसपर बरखा दत्त ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘राहुल गांधी क्यों पसंद बने हुए हैं? जबकि हम लोगों में से काफी लोग लिख चुके हैं कि उनको हटना चाहिए’ इसपर चेतन ने भी लिखा कि राहुल को हटा दिया जाएगा तो देश बच जाएगा। इसपर दोनों ने अपने-अपने आर्टिकल भी शेयर किए जिसमें लिखा गया है कि कांग्रेस को आगे निकालने के लिए राहुल को हटाना होगा।


इससे पहले भी चेतन ने योगी के सीएम बनने पर निशाना साधा था। चेतन ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम होंगे, क्योंकि जब आप क्लास के सबसे शरारती शख्स को मॉनीटर बना देते हो तो वह सबसे अच्छा बर्ताव करता है।’

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर हादसे पर बोले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज- “ ये मौत नहीं सामूहिक नरसंहार है ”

चेतन भगत यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कुछ और ट्वीट भी किए। अगले ट्वीट में चेतन ने लिखा, ‘अगर आप राजनीति में हैं और भारतीय मीडिया आपकी बुराई करना शुरू कर दे, समझ लो कि आपका भविष्य सुनहरा है।’ उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘अपने बस्ते में विकास की बात रखकर अब बीजेपी अपना हिंदुत्व वाले एजेंडे पर काम कर रही है।’ अपने अगली ट्वीट में योगी ने लिखा, ‘योगी के सीएम बनने पर कुछ लोगों को सीना ठोकता देख काफी बुरा लगा है, वे लोग इसे हिंदुओं के गर्व की जीत के रूप में देख रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला दिन और ये पांच बड़े फैसले... ऐसे करेंगे यूपी का उद्धार!